सीएम रावत ने लिया जगतगुरू हंसादेवाचार्य का आशीर्वाद
देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्री लोकपरमार्थ बद्रीनाथ में आयोजित गुरूजन स्मृति समारोह में प्रतिभाग कर स्वामी जगतगुरू हंसादेवाचार्य से भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जगतगुरू ने हमे गुरूमार्ग दिखाया है। गुरू विश्वास तथा शक्ति प्रदान करता है।
गुरू के माध्यम से शिष्य अपने कर्तव्य का पालन करता है।
इस वक़्त चार धाम यात्रा सुगमता, सरलता व निर्विवाद रूप से चल रही है। चारधाम सभ्यता की धरोहर है।
इस साल अब तक लगभग दस लाख यात्री चार धाम यात्रा पर आये हैं, उम्मीद है कि अगले साल इससे ज्यादा यात्री चारधाम यात्रा पर आयेंगे।
इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी, अलग-अलग राज्यों से आये संत समाज, जिलाधिकारी अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, विशेष कार्याधिकारी मन्दिर समिति बीड़ी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मंगेश घिल्डिय़ाल, तहसीलदार जोशीमठ महावीर सिंह
भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बीएस रावत, नायब तहसीलदार चन्द्र शेखर वशिष्ट सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
Sanjay Shrivastava