सीएम रावत ने किया छात्राओं को सम्मानित
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ‘बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत टॉपर छात्राओं को कंप्यूटर टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।
शुक्रवार को न्यू कैंट रोड स्थित सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के जनपद व विकासखण्ड स्तर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बालिका वर्ग में टॉप करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
रावत ने कहा की उत्तराखंड में बदलाव का माध्यम हमारी बेटियां बनेंगी। बेटियों को जितना अच्छा माहौल दिया जाएगा उतना ही अच्छा उनका परफोरमेंस होगा।
रावत ने कहा कि हम वे सभी कदम उठा रहे हैं जिससे बेटियों को पढ़ाई में सुगमता हो।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी कैंत्यूरा,अपर सचिव श्रीमती ज्योति नीरज खैरवाल सहित बड़ी संख्या में छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
Sanjay Shrivastava