वैश्विक विकास दर 3.1 फीसदी रहने का अनुमान: आईएमएफ
लीमा: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2015 में वैश्विक विकास दर 3.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जो गत वर्ष 3.4 फीसदी थी।
आईएमएफ ने पेरू की राजधानी लीमा में जारी एक ताजा रपट में यह अनुमान जारी किया है।
आईएमएफ के आर्थिक सलाहकार मौरिस ऑब्स्टफील्ड के मुताबिक, 2016 में हालांकि वैश्विक विकास दर 3.6 फीसदी रहने का अनुमान है।
आईएमएफ के जुलाई में जारी अनुमान से ताजा अनुमान 0.2 फीसदी कम है। ऑब्स्टफील्ड ने यह भी कहा कि विकास दर कम रहने का जोखिम बना हुआ है और यह दर और भी कम रह सकती है।
मंगलवार को लीमा में विश्व बैंक-आईएमएफ की सालाना बैठक के दौरान प्रथम संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि चीन में आर्थिक सुधार, कमोडिटी मूल्यों में गिरावट और अमेरिकी मौद्रिक नीति के सामान्यीकरण की दिशा में बढ़ना वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले तीन प्रमुख कारक हैं।
उन्होंने कहा, “इन घटनाक्रमों से वैश्विक विकास दर में अनिश्चितता बनी रह सकती है और विकास दर कम रहने का जोखिम जुलाई की अपेक्षा अधिक प्रतीत होता है।”
अक्टूबर 2015 के लिए जारी आईएमएफ के विश्व आर्थिक परिदृश्य के बाद ऑब्स्टफील्ड ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन में जहां विकास दर बेहतर रहेगी, वहीं अन्य क्षेत्रों में अनिश्चितता बनी हुई है।
हाल के वर्षो में जहां ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण एशिया) जैसे देशों में तेजी देखी गई, वहीं ऑब्स्टफील्ड ने बुनियादी कमजोरी की ओर इशारा किया, जिसकी वजह से ब्राजील और रूस मंदी में फंस गए हैं।
AGENCY