राज्य
‘भाजपा ने शिक्षा को बर्बाद किया’
पटना: जदयू ने आरोप लगाया है कि पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस करने वाली भाजपा अब बिहार में शिक्षा का हाल बदलने चली हैं।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शिक्षा पर भाजपा के ताजा विज्ञापन को लक्ष्यकर कहा कि यह तो वही बात हुई कि नौ सौ चूहे खा बिल्ली चली हज को।
कहा कि हर शिक्षण संस्थान में भाजपा और आरएसएस के लोगों को बैठाने के लिए यह भी नहीं देख रही कि उनमें जरूरी योग्यता और विद्वता भी है कि नहीं।
गुजरात और भाजपा शामिल प्रदेशों में शिक्षा का बुरा हाल हैं।
मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डाॅ. नवीन कुमार आर्य मौजूद थे।
Vijay Kumar