दादरी हत्या: बेटे ने मामले को राजनीतिक रूप न देने की अपील की
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के दादरी में मारे गए अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे मोहम्मद सरताज ने आज मामले को राजनीतिक रूप न देने की अपील की।
सरताज ने आज गौतमबुद्ध नगर जिले में पत्रकारों से कहा, जो भी वे कह रहे हैं, वह उनकी सोच है। मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। मैं बस अपील कर सकता हूं कि मामले को राजनीतिक रूप न दिया जाए। परिवार में किसी की मौत होना राजनीतिक मुद्दा नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा, अगर आपको राजनीति करनी है तो कई और पहलू भी हैं। पर किसी की मौत को राजनीतिक रूप देना गलत है।
सरताज ने यह भी बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुए उसके भाई दानिश की हालत में अब सुधार है।
मामले में गिरफ्तार किए गए सात व्यक्तियों के भाजपा के स्थानीय नेता के साथ संबंध होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह केवल न्याय चाहते हैं।
AGENCY