राज्य
नजीम जैदी बिहार पहुंचे, करेंगे चुनाव तैयारी की समीक्षा
पटना: मुख्य निर्वाचन आयुक्त नजीम जैदी दो दिवसीय दौरे पर यहां रविवार को पहुंचे। वह बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेंगे।
बिहार के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मण ने कहा, “विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले मतदान की तैयारी के मद्देनजर जैदी विभिन्न दलों के प्रमुखों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे।”
लक्ष्मण ने कहा, “जैदी और उनकी टीम मुख्य सचिव, गृहमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठकें करेंगे।”
243 सदस्य वाली बिहार विधानसभा में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होगा। मतों की गिनती 8 नवंबर को होगी।
AGENCY