राज्य
बिहार: लालू ने दोनों बेटों को चुनावी मैदान में उतारा
पटना: पहले चरण का मतदान को ध्यान में रखते हुए बिहार में महागठबंधन ने आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।
RJD ने लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों — तेज प्रताप और तेजस्वी — को चुनावी मैदान में उतार दिया है।
बड़ा बेटा तेज प्रताप महुआ से और छोटा बेटा तेजस्वी राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे।
मखदूमपुर से जीतन राम मांझी के खिलाफ लालू ने सुबेदार दास को उतारा है।
जमुई सीट से सांसद जय प्रकाश यादव के भाई विजय प्रकाश को टिकट मिला है।
मोरवा से वैद्यनाथ साहनी का टिकट काट दिया गया है।
लालू ने सबसे ज्यादा 64 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
बिहार में चुनाव अक्टूबर 12 से नवंबर 5 तक पांच चरणों में संपन्न होगा। रिजल्ट 8 नवंबर को आएगा।
SaraJhan News Desk