जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तानी गोलाबारी में नागरिक व जवान घायल
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शुक्रवार को पाकिस्तान सेना द्वारा की गई गोलाबारी में एक जवान और एक नागरिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घायल जवान की पहचान 64 राष्ट्रीय राइफल्स टुकड़ी के परमजीत सिंह के रूप में की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने जम्मू में आईएएनएस को बताया, “इस नागरिक की पहचान बसूनी गांव के मोहम्मद अशरफ, पुत्र गुल मोहम्मद भेरोटी के रूप में की गई है। शुक्रवार को बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में यह गंभीर रूप से घायल हो गया।”
उन्होंने कहा, “घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।”
“पाकिस्तान की ओर से सुबह 6.30 बजे अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है। भारतीय सेना ने भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है।”
AGENCY