छत्तीसगढ़: पुलिस से मुठभेड़ के बाद पांच नक्सली गिरफ्तार
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से हथियार बरामद किए गए।
बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आज सुबह रघुनाथनगर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले घने जंगलों में स्थानीय पुलिस के एक दल और नक्सलियों के छोटे गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई।
सुरक्षाकर्मी इलाके में गश्त लगा रहे थे तभी सोनहाट गांव के पास हथियारबंद 10 नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई।
कुमार ने बताया कि कुछ देर चली गोलीबारी के बाद नक्सली भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कुछ दूरी तक उनका पीछा किया और उनमें से पांच लोगों को पकड़ लिया। हालांकि बाकी अन्य मौके से फरार हो गए।
उनके पास से 315 बोर की पांच राइफलें, नक्सली साहित्य और माओवादियों से जुड़ी अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है।
Agency