सरकार का पार्टनर बन सोलर बिजनेस करना हुआ और आसान, ऑनलाइन होगा प्रोसेस
वर्ष 2022 तक 24 घंटे बिजली देने के लिए सोलर पावर का उत्पादन बढ़ाना मोदी सरकार का पहला लक्ष्य है। इसके लिए सरकार कारोबारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी जोड़ रही है। सरकार की योजना है कि नए कारोबारियों को चैनल पार्टनर बना कर सोलर पावर बिजनेस शुरू किया जाए। हालांकि यह योजना दो माह पहले शुरू की गई थी, लेकिन इस योजना का दायरा बढ़ाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन प्रोसेस शुरू करने का फैसला लिया है।
दो माह पहले जारी हुई गाइडलाइंस
न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्रिी द्वारा देश में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप एंड स्माल सोलर पावर प्लांट प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम के तहत मंत्रालय ने चैनल पार्टनर और नए आंत्रेप्रिन्योर के लिए एक गाइडलाइंस तैयार की गई है। यह गाइडलाइंस आठ जुलाई को जारी की गई थी। इन गाइडलाइंस के मुताबिक देश भर में चैनल पार्टनर एवं नए आंत्रेप्रिन्योर के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद कई कारोबारियों ने मंत्रालय से चैनल पार्टनर के लिए आवेदन किया है, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था न होने के कारण यह प्रक्रिया तेजी नहीं पकड़ पा रही है।