देश/विदेश
अमेरिका में गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, ओबामा ने हथियार नियंत्रण का आग्रह किया
वाशिंगटन: अमेरिका के ओरेगन राज्य में 20 वर्षीय एक बंदूकधारी ने एक सामुदायिक कॉलेज पर गोलीबारी कर कम से कम 10 लोगों को मार डाला और 20 अन्य को घायल कर दिया। बाद में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया ।
घटना कल रोसेबर्ग स्थित उम्पका कम्युनिटी कॉलेज परिसर में हुई जहां करीब तीन हजार छात्र पढ़ते हैं ।
घटनास्थल ओरेगन की राजधानी पोर्टलैंड से करीब 180 मील दक्षिण में है ।
बाद में पुलिस के साथ गोलीबारी में हमलावर मारा गया ।
मामले की जांच कर रहे स्थानीय अधिकारियों ने घटना पर तत्काल कुछ नहीं कहा है ।
डगलस काउंटी के शेरिफ जॉन हैनलिन ने कहा, यह एक भयावह दिन है…निश्चित तौर पर यह हमारे समुदाय के लिए एक बड़ा दुख है । उन्होंने बताया कि घटना में 10 लोग मारे गए हैं ।
ललित के झा