उप्र: भारतीय संविधान और कलाम को समर्पित होगा पुस्तक मेला
लखनऊ: राजधानी के राणा प्रताप मार्ग स्थित मोती महल लॉन में तेरहवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला पहली अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा। 11 अक्टूबर तक होने वाला तेरहवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला भारतीय संविधान और भारत रत्न डा.अब्दुल कलाम को समर्पित होगा।
आयोजकों ने बताया कि पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक पहली अक्टूबर को शाम छह बजे करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर डा.दिनेश शर्मा होंगे। नि:शुल्क प्रवेश वाले मेले में पुस्तक प्रेमियों को हर बार की तरह न्यूनतम 10 फीसदी की छूट मिलेगी।
मेले के आयोजक देवराज अरोड़ा ने बताया कि इस पुस्तक मेले में थिरुमाला साफ्टवेयर, भारतीय ज्ञानपीठ, किताबघर, उर्दू अकादमी दिल्ली व उत्तर प्रदेश, हिन्दुस्तानी अकादमी, सुभाष पुस्तक भण्डार, पदम बुक्स, यूनिकॉर्न बुक्स, मंजुल पब्लिशिंग, पीएम पब्लिकेशन्स, हिन्दी संस्थान, श्राची, आक्सफोर्ड युनिवर्सिटी प्रेस, कला कुंज, टाइम्स आफ इण्डिया, राइजिंग पब्लिशर्स, राजकमल, प्रभात, राधाकृष्ण, वाणी, सम्यक प्रकाशन, लेक्सीकॉन बुक्स, प्रकाशन संस्थान दिल्ली, साहित्य भण्डार इलाहाबाद के स्टाल तो होंगे ही, नये आने वालों में नन्दा बुक सर्विस, मिंड पावर एजूकेशनल एड्स, मातृभूमि मोबाइल एप, एडू एराउण्ड डॉट कॉम, बिग बुक बाजार, आरुषि बुक इत्यादि शामिल हैं।
गंगा जमुनी तहजीब के शहर में लग रहे इस पुस्तक मेले में उर्दू के स्टालों में दिल्ली उर्दू अकादमी व गुड वल्र्ड का स्टाल दूसरी बार शामिल हो रहा है। संविधान को समर्पित इस पुस्तक मेले में भारतीय संविधान की किताब आम लोगों को 20 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि आर्थिक कमजोर तबके के लोगों को स्वीकृति के बाद मेला कार्यालय से नि:शुल्क भी दी जाएगी।
भगवती बाबू और अमृतलालर नागर की इस साहित्यिक नगरी का वार्षिक उत्सव बन चुके इस पुस्तक मेले में हमेशा की तरह इस वर्ष भी स्थानीय लेखकों के लिए अलग से निशुल्क स्टाल की व्यवस्था है, जहां अपनी पुस्तकें प्रदर्शन व बिक्री के लिए रखवा सकेंगे। पुस्तक मेले के दौरान विमोचन, लेखक से मिलिए कार्यक्रम और कवि सम्मेलन मुशायरा आदि विविध मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम हर शाम का आकर्षण होंगे।
AGENCY