देश/विदेश
अफगानिस्तान में अमेरिका का सी-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 11 मरे
वाशिंगटन: अफगानिस्तान के जलालाबाद हवाईअड्डे पर बीती देर रात अमेरिका का एक सी-130 जे. सैन्य परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे अमेरिकी सेवा के छह सदस्यों और पांच नागरिकौं सहित इसमें सवार सभी 11 लोग मारे गए ।
पेंटागन ने एक बयान में कहा कि वायु सेना का एक सी-130 जे विमान जलालाबाद हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस विमान को 455वीं एयर एक्सपेडीशनरी विंग की 774वीं एक्सपेडीशनरी एयरलिफ्ट स्क्वाड्रन के काम में लगाया गया था ।
इसमें कहा गया कि दुर्घटना में अमेरिकी सेवा के चालक दल के छह सदस्य और पांच नागरिक मारे गए हैं ।
ललित के झा