राज्यपाल राम नाईक ने अखिलेश को भेजी मुजफ्फरनगर दंगे की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर दंगे की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेज दी। राज्यपाल ने रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के पास भेजा है।
मुजफ्फरनगर दंगे की जांच के लिए गठित किए गए आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विष्णु सहाय ने राज्यपाल को बुधवार को ही यह रिपोर्ट सौंप दी थी।
उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के बाद 9 सितंबर 2013 को इसकी जांच के लिए आयोग का गठन किया गया था। न्यायमूर्ति सहाय ने 11 सितंबर को ही जांच शुरू कर दी थी।
जांच पूरी करने में उन्हें 2 वर्ष 14 दिन का समय लगा। इस बीच शासन की ओर से कई बार जांच की अवधि बढ़ाई गई। पहली बार इन्हें दो माह में ही जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था।
छह खंडों में 775 पृष्ठों की रिपोर्ट न्यायमूर्ति की ओर से तैयार की गई है। विष्णु सहाय आयोग का गठन कमीशन ऑफ इंक्वायरी एक्ट 1952 के प्रावधानों के तहत नौ सितंबर 2013 को किया गया था।
इस आयोग को पहले मुजफ्फरनगर दंगों की जांच करनी थी, लेकिन बाद में सहारनपुर, मेरठ, शामली और बागपत में हुए दंगों को भी इस जांच में शामिल किया गया।
AGENCY