हर अवसर का आनंद ले रहीं लारा दत्ता
मुंबई: अभिनेत्री लारा दत्ता का कहना है कि वह अपनी राह में आने वाले हर अवसर का आनंद ले रही हैं। उन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है।
दत्ता ने कहा, “मैं मातृत्व का आनंद ले रही हूं और मुझे लगता है कि मैं वह हूं जो सभी चीजों को अपनाना पसंद करती है। अब मेरी बेटी सायरा स्कूल जाने लगी है, इसलिए मैंने अपना काम दोबारा शुरू कर दिया है। जो भी चीज मेरे सामने आती हैं मैं उन सभी का आनंद ले रही हूं।”
अभिनेत्री ने अपने व्यक्तिगत जीवन की एक मजेदार घटना का जिक्र किया, जब उनके पति टेनिस स्टार महेश भूपति ने बेटी सायरा का डायपर बदला।
लारा ने कहा, “मैं इसका आनंद ले रही थी कि महेश यह किस तरह करते हैं। मैं पहली बार पुरस्कार कार्यक्रम के लिए उनसे दूर हुई और जब वापस आई तो देखा कि महेश पूरी तरह परेशान हैं कि सायरा का डायपर कैसे बदलें, लेकिन थोड़ी-सी मदद के बाद उन्होंने इसे कर दिखाया।”
लारा ने साझा किया, “मैं ‘सिंह इज ब्लिंग’ के बाद कॉमेडी फिल्मों का आनंद ले रही हूं। मेरे पास काफी प्रस्ताव हैं। फिलहाल मैं ‘अजहर’ और ‘फितूर’ की शूटिंग में व्यस्त हूं।”
AGENCY