आरटीआई का पूरक है डिजिटल इंडिया: मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम सूचना के अधिकार (आरटीआई) के उद्देश्यों को ही पूरा करने वाला है। आरटीआई वह साधन है जिसके जरिए आम आदमी को सत्ता में बैठे लोगों से सवाल पूछने का अधिकार मिल गया है।
मोदी ने एक बयान में कहा, “आरटीआई वह साधन है जिससे आम आदमी को न सिर्फ जानने का अधिकार मिला है बल्कि उन लोगों पर सवाल उठाने का भी हक मिला है जो सत्ता में हैं। यह अच्छी सरकार का उपकरण बन गया है।”
मोदी ने डिजिटल इंडिया को आरटीआई का पूरक बताते हुए कहा, “सूचनाओं को आनलाइन करने से पारदर्शिता आती है और फिर इससे विश्वास पैदा होता है।”
केंद्रीय सूचना आयोग के 10वें सालाना समारोह में मोदी ने कोयला ब्लाक, स्पेक्ट्रम और एफएम रेडियो लाइसेंस की नीलामी का जिक्र किया और कहा कि लोगों को सूचना देने में सक्रियता दिखाई जानी चाहिए।
सरकारी काम में ‘गोपनीय रुख’ के खात्मे का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, “प्रशासकीय प्रक्रियाओं का आधार लोगों पर संदेह नहीं बल्कि लोगों पर विश्वास होना चाहिए।”
AGENCY