नवाज शरीफ ने अपनी अमेरिकी यात्रा संक्षिप्त की
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को तीन दिनों का कर दिया है। शुरू में उनके पांच दिन की यात्रा पर अमेरिका जाने की योजना थी।
ऐसी खबरें है कि इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा यहां प्रदर्शन किये जाने की आशंका से उन्हें अपने यात्रा कार्यक्रम में परिवर्तन करना पड़ा।
विदेश विभाग के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने कहा प्रधानमंत्री 20 से 23 अक्तूबर तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा अमेरिका के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यह यात्रा हो रही है।
मीडिया की एक रिपोर्ट में कल कहा गया था कि शुरू में शरीफ की अमेरिका यात्रा की योजना 19 से 24 अक्तूबर तक की थी।
संभवत: शरीफ को खान की पार्टी द्वारा इस्लामाबाद में उनके खिलाफ प्रदर्शन की आशंका के कारण अमेरिका में अपने कुछ कार्यक्रमों का रद्द करना पड़ा।
सज्जाद हुसैन