कलाम की 84वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने किया मिसाइल मैन को नमन
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की 84वीं जयंती के अवसर पर आज उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक आधिकारिक विग्यप्ति में कहा, डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर उनको नमन ।
मोदी पूर्व राष्ट्रपति की एक प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री राजधानी में आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। यह कार्यक्रम कलाम की जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे समारोहों में से एक है।
भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर कलाम का निधन 27 जुलाई को हो गया था। वह भारत के 11वें राष्ट्रपति थे और इस पद पर उनका कार्यकाल वर्ष 2002 से 2007 तक रहा।
राष्ट्रपति बनने से पहले कलाम चार दशक तक वैग्यानिक और विग्यान प्रशासक रहे। उन्होंने मुख्य तौर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन :डीआरडीओ: और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन :इसरो: में अपनी सेवाएं दीं।
वह भारत के असैन्य अंतरिक्ष कार्यम और सैन्य मिसाइल विकास प्रयासों से जुड़े रहे। उनके इस योगदान के चलते उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है।
AGENCY