कोंकणा सेन को ‘अकीरा’ में स्टंट न होने से राहत
नई दिल्ली: प्रयोगधर्मी अभिनेत्री कोंकणा सेन आगे ‘अकीरा’ फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। वह कहती हैं कि ‘खुशकिस्मती’ से इसमें उन्हें स्टंट नहीं करने पड़ेंगे, क्योंकि वह एक गर्भवती महिला की भूमिका में हैं।
कोंकणा ने कहा कि उन्हें ए.आर. मुरुगादोस निर्देशित ‘अकीरा’ का अपना किरदार पसंद है।
कोंकणा ने फोन पर आईएएनएस को बताया, “मुझे ‘अकीरा’ फिल्म की मेरी भूमिका पसंद है, जो दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक है। मैं मूल फिल्म की तरह रीमेक में गर्भवती पुलिसकर्मी की भूमिका में हूं। चूंकि यह गर्भवती पुलिसकर्मी की भूमिका है, तो खुशकिस्मती से मुझे कोई स्टंट नहीं करना पड़ेगा। यह एक दमदार महिला की बढ़िया और धांसू भूमिका है।”
‘अकीरा’ 2011 की तमिल फिल्म ‘मौना गुरु’ का हिंदी रीमेक है। रीमेक में सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुराग कश्यप और अमित साध भी हैं।
AGENCY