समारोह

अगस्‍त में बढ़ी कार कंपनि‍यों की बि‍क्री

ऑटो सेक्‍टर में रि‍कवरी का दौर अगस्‍त माह में जारी रहा। मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या, ह्युंडई इंडि‍या और महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्‍स में तेजी दर्ज की गई है। कंपनि‍यों का कहना है कि‍ मि‍ड-साइज सेडान सेगमेंट की डि‍मांड बढ़ने और नए मॉडल्‍स की मार्केट में एंट्री से अगस्‍त में ऑटो कंपनि‍यों की सेल्‍स बढ़ी है। मारुति‍ की सेल्‍स 6.4 फीसदी बढ़ी। वहीं, ह्युंडई की कार सेल्‍स में रि‍कॉर्ड 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि‍, एमएंडएम की सेल्‍स में मात्र 1.29 फीसदी की ग्रोथ देखने को मि‍ली।

अगस्त में मारुति की बिक्री 6.4 फीसदी बढ़ी
साल दर साल आधार पर अगस्त महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री 6.4 फीसदी बढ़ी है। मारुति सुजुकी ने कुल 1.18 लाख कारें बेची हैं जबकि पिछले साल अगस्त माह में मारुति ने कुल 1.11 लाख गाड़ियां बेची थी। हालांकि, अगस्त में मारुति सुजुकी के एक्सपोर्ट में गिरावट आई है। सालाना आधार पर अगस्त महीने में मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट 12,472 यूनिट से घटकर 11,083 यूनिट रहा है। सालाना आधार पर मारुति की घरेलू बाजार में बिक्री 98,304 यूनिट से 8.6 फीसदी बढ़कर 1.07 लाख यूनिट रही है।

ह्युंडई की रि‍कॉर्ड बि‍क्री
ह्युंडई इंडि‍या के वीपी (सेल्‍स और मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्‍तव ने कहा कि‍ कंपनी ने एक माह में अब तक की सबसे ज्‍यादा सेल्‍स ग्रोथ हासि‍ल की है। पि‍छले साल के मुकाबले अगस्‍त में कंपनी ने 40,505 कारें बेचीं। इसमें 20 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। इसके पीछे ग्‍लोबल स्‍तर पर लॉन्‍च हुई एसयूवी क्रेटा, इलि‍ट आई20 और आई20 एक्‍टि‍व की वजह से बड़ी है। इन मॉडल्‍स के 17,800 यूनि‍ट्स बि‍के हैं।

एमएंडएम की सेल्‍स 1.29 फीसदी बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बि‍क्री सालाना आधार पर अगस्‍त में 1.29 फीसदी बढ़ गई है। अगस्‍त में एमएंडएम की कुल ऑटोमोटि‍व सेल्‍स 35,634 यूनि‍ट्स रही। पि‍छले साल की इसी माह यह आंकड़ा 35,180 यूनि‍ट्स था। हालांकि‍, घरेलू बाजार में एमएंडएम की बि‍क्री 3.10 फीसदी गि‍रकर 32,122 यूनि‍ट्स रही। इसी दौरान, एक्‍सपोर्ट 73 फीसदी बढ़ गया। कमर्शि‍यल व्‍हीकल की सेल्‍स 5.05 फीसदी बढ़ी है।

होंडा कार्स सेल्‍स 6.58 फीसदी घटी
होंडा कार्स इंडि‍या ने जारी बयान में कहा कि‍ घरेलू बाजार में अगस्‍त में कार सेल्‍स 6.58 फीसदी घटकर 15,655 यूनि‍ट्स रही। पि‍छले साल कंपनी ने 16,758 कारों को बेचा था। पि‍छले माह कंपनी ने स्‍मॉल कार ब्रि‍यो के 622 यूनि‍ट्स, हैचबैक जैज के 5,404 यूनि‍ट्स, कॉम्‍पैक्‍ट सेडान अमेज के 3,260 यूनि‍ट्स और मि‍ड-सेडान होंडा सि‍टी के 5,405 यूनि‍ट्स बेचे हैं।

टोयोटा की बि‍क्री 1 फीसदी बढ़ी
टोयोटा कि‍र्लोस्‍कर मोटर की कुल कार बि‍क्री अगस्‍त में 1.29 फीसदी बढ़कर 12,547 यूनि‍ट्स रही। पि‍छले साल इसी अवधि‍ में कंपनी ने 12,386 कारें बेची थीं।

मिड-साइज सेडान सेगमेंट में 8212 फीसदी की ग्रोथ
अगस्त महीने में साल दर साल के आधार पर मिड-साइज सेगमेंट में सि‍‍याज की बिक्री में 8212 फीसदी की ग्रोथ रही है। इस साल अगस्त में कंपनी ने 4156 यूनिट सियाज बेचीं है। जबकि पिछले कंपनी ने सिर्फ 50 यूनिट की बिक्री की थी। हालांकि, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफट, रिट्ज, सैलेरियो और डिजाइर की बिक्री में 11.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, यूटिलिटी व्हीकल्स में शामिल जिप्सी, अर्टिगा और एसक्रॉस की बिक्री में 42.7 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button