बिहार की रैली में इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी: अजय देवगन
मुंबई: भारी भीड़ के कारण अजय देवगन का हेलिकॉप्टर मैदान में नहीं उतर पाने के कारण वह बिहार में एक रैली को संबोधित नहीं कर पाए। अजय ने आयोजकों से भविष्य में बेहतर इंतजाम करने का आग्रह किया है।
अजय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में इसी सप्ताह के प्रारंभ में बिहारशरीफ में एक रैली को संबोधत करने वाले थे। अजय ने अपने हेलिकॉप्टर से हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया, जिसे सुरक्षा कारणों से मैदान में नहीं उतारा गया था।
अजय ने बुधवार को ट्वीट किया, “कल (13 अक्टूबर ) इतनी भारी भीड़ की उम्मीद नहीं की थी। प्रशासन से अगली बार बेहतर इंतजाम करने का आग्रह है।”
स्थिति तब काबू से बाहर हो गई, जब अजय के प्रशंसकों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और कुर्सियां और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
रपट के मुताबिक, पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें लगभग 15 लोग घायल हो गए।
बाद में अजय ने ट्विटर पर बिहारशरीफ और नालंदा के लोगों से रैली में संबोधित न कर पाने के लिए माफी मांगी।
AGENCY