आजम खां ने दादरी घटना को बताया दूसरा बाबरी कांड
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने दादरी हत्याकांड को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने दादरी में अखलाक हत्याकांड की तुलना बाबरी विध्वंस कांड से करते हुए कहा कि अब वह इसकी शिकायत संयुक्त राष्ट्रसंघ (यूएन) में करेंगे।
लखनऊ में अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में आजम ने कहा:
1. 29 सितंबर की रात दादरी के बिसाहड़ा गांव में हुए मोहम्मद अखलाक हत्याकांड की शिकायत वह यूएन में करूँगा।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के स्थानीय मुद्दों को विदेशों में उठाते हैं और अब हम भी इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाएंगे।
3. दादरी कांड भी 1992 में अयोध्या में गिराई गई बाबरी मस्जिद से किसी भी सूरत में कम नहीं है। इस मामले में न्याय के लिए संयुक्त राष्ट्र में गुहार लगाउँगा।
4. मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि जो लोग हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं, उन पर वह लगाम लगाएं।
5. देश के मुसलमानों के अधिकारों का हनन हो रहा है, भारत हो हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में एक मंदिर से लाउडस्पीकर के जरिए अफवाह फैलाकर मोहम्मद अखलाक की उपद्रवी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आरोप लगाया गया कि अखलाक अपने घर में गोमांस रखता है।
SaraJhan News Desk