बाजार
मार्केट में गिरावट से रुपए पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 22 पैसे टूटकर बंद
क्या होगी रुपए की दिशा
इंडिया फॉरेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक रुपए में कमजोरी से ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बीते कई महीने से एक्सपोर्ट गिर रहा था। अब एक्सपोर्ट्स को इसका सहारा मिलेगा। फिलहाल रुपया कहां जाएगा, इस पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा। डीबीएस बैंक के मुताबिक रुपए पर अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे संकेंत का साफ असर देखने को मिल रहा हैं ऐसे में रुपए की दिशा ग्लोबल मार्केट के संकेतों पर तय होगी। वहीं एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक रुपए में विदेशी निवेश के प्रवाह का असर देखने को मिलेगा। अगर भारतीय बाजारों मे गिरावट से विदेशी निवेशक अपनी रकम निकालते हैं तो रुपए पर दबाव बनेगा। इसके साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बेहतर आंकड़ों से भी अमेरिका में दरों में बढ़ोत्तरी जल्द देखने को मिल सकती है। इससे निवेशक अपना पैसा निकाल कर अमेरिका ले जाना शुरू करेंगे जिससे डॉलर में मजबूती से रुपए में गिरावट देखने को मिल सकती है।