इस वर्ष दोगुना हो जाएगा भारत का रक्षा निर्यात
पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत का रक्षा निर्यात इस वर्ष दोगुना होने की संभावना है और सैन्य उपकरणों की बिक्री बढ़ाने के लिए मित्र देशों की ओर रूख करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि भारत मित्र देशों और पड़ोसियों को भी रक्षा उपकरण निर्यात कर सकता है और इस कदम से उनके साथ संबंधों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
पणजी के बाहरी इलाके, बाम्बोलीम में आईआईटी एलुमनी एसोसिएशन की ओर से आयोजित ग्लोबल बिजनेस फोरम में रक्षा मंत्री ने उपरोक्त बातें कहीं। आईआईटी बंबई के स्नातक केन्द्रीय मंत्री भी एसोएिशन के सदस्य हैं।
पर्रिकर ने कहा, निर्यात बढ़ाया जा सकता है क्योंकि कई देशों के साथ हमारे मित्रवत संबंध हैं। वे अपनी रक्षा जरूरतों के लिए भारत का रूख करते हैं और यदि भारत उन्हें जरूरी उपकरण मुहैया नहीं कराता है, तो यह आपको सच्चा दोस्त नहीं बनाता है।
उन्होंने कहा, निर्यात ना सिर्फ आपको आर्थिक लाभ देता है, बल्कि आपकी दोस्ती भी बढ़ाता है। पिछले वर्ष :रक्षा: निर्यात करीब 630 करोड़ रूपए का था। इस वर्ष इसे 1,200 करोड़ रूपए को पार कर जाना चाहिए।
पर्रिकर ने मोदी सरकार की मेक इन इंडिया कदम के बारे में भी बात की।
इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और जयंत सिन्हा ने भी शिरकत की।
AGENCY