भारत के लिए रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस
लाहौर: भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस गुरुवार को अटारी के लिए रवाना हुई। रेलगाड़ी को 8 अक्टूबर को वाघा सीमा से वापस लाहौर रेलवे स्टेशन भेज दिया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि रेलगाड़ी में 122 भारतीय और 70 पाकिस्तानी मुसाफिर सवार हैं।
इससे पहले 193 मुसाफिरों के साथ वाघा सीमा पहुंची इस रेलगाड़ी को भारतीय अधिकारियों ने भारत के पंजाब प्रांत में किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर वापस लाहौर भेज दिया था।
पाकिस्तान रेलवे ने ऐलान किया था कि रेलगाड़ी सोमवार को रवाना होगी लेकिन किसानों का प्रदर्शन जारी रहने की वजह से इसे फिर टालना पड़ा था।
पाकिस्तान रेडियो की रपट के मुताबिक हर सोमवार और गुरुवार को चलने वाली यह रेलगाड़ी तब रवाना हुई जब भारतीय अधिकारियों ने इसकी सेवा को बहाल करने की पुष्टि की।
जिन भारतीय मुसाफिरों की वीजा अवधि खत्म हो चुकी थी, उन्हें पाकिस्तान रेलवे के मुख्यालय में टिकाया गया और पाकिस्तान में रहने के लिए उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया।
मंगलवार को 14 पाकिस्तानी दिल्ली से दोस्ती बस के जरिए लाहौर पहुंचे। इन्हें पहले समझौता एक्सप्रेस से वापस जाना था लेकिन ट्रेन न चलने की वजह से ये बीच में ही फंस गए थे।
AGENCY