देश/विदेश
इंद्राणी मुखर्जी के यूरिन सैंपल में कोकीन मिला
मुंबई: शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के यूरिन सैंपल में कोकीन मिला है।
यह खुलासा जे के अस्पताल की यूरिन रिपोर्ट से हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्राणी ने कोकीन लिया था जिसके कारण वह बेहोश हो गई थी।
जेल में 2 अक्टूबर को इंद्राणी की तबीयत बिगड गई थी। इसके बाद उसे सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 6 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
इंद्राणी को अस्पताल में भर्ती करने के मामले की जांच सीबीआई करेगी। अब इस बात की भी जांच होगी कि आखिर जेल में इंद्राणी तक कोकीन कैसे पहुंची।
शीना बोरा मर्डर केस में मां इंद्राणी को अरेस्ट किया गया है। इस मामले में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर को भी अरेस्ट किया गया।
SaraJhan News Desk