देश/विदेश
किसानों के कर्ज माफ किए जाएं: हार्दिक पटेल
नई दिल्ली: नवगठित अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को यहां कहा कि देश में किसानों द्वारा लिए गए कर्ज माफ किए जाने चाहिए।
पटेल ने दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “मैं देश के सभी किसानों के प्रति श्रद्धा जाहिर करता हूं। वे आत्महत्या कर रहे हैं, वे कर्ज से डूबे हुए हैं।”
हार्दिक ने कहा, “देशभर के किसानों को एकजुट होने की आवश्यकता है और उनके द्वारा लिए गए ऋण पूरी तरह माफ किए जाने चाहिए।”
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे संकल्प लें कि वे आत्महत्या नहीं करेंगे, बल्कि अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।
AGENCY