राज्य

तरारी में बिजली और पानी का होगा पुख्ता प्रबंध: सुनील पाण्डेय 

पीरो: लोजपा प्रत्याशी गीता पाण्डेय की जीत सुनिश्चित करने के लिये सिकरहटा और बसौरी पंचायत के गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुये विधायक सुनील पाण्डेय ने कहा कि बिजली और पानी का पुख्ता प्रबंध तरारी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में होगा।  

उन्होंने कहा कि बिहार का विकास एनडीए के बैनर तले संभव हैं। 

लोजपा प्रत्याशी गीता पाण्डेय की जीत से एनडीए मजबूत होगा और एनडीए की सरकार किसानांे और मजदूरों के लिये रोजगार का अवसर उपलब्ध करायेगी। 

लोजपा प्रत्याशी गीता पाण्डेय ने वोटरों को गोलबंद करने के लिये एकवारी, नीमा, कोरियर, अमहरूआं और चैरी में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय हैं। 

शेखर चैधरी, गुड्डू प्रसाद, दिलीप पासवान, परवेज आलम, रवि दास, अजय विद्यार्थी, सुरेन्द्र पासवान और ललन कुशवाहा ने गोलबंद किया। विधायक सुनील पाण्डेय के टीम में शामिल मदन स्नेही, प्रमोद सिंह, आशा कुशवाहा, गंगाधर पाण्डेय, विजय पासवान, रामपुलिस पासवान, देवकुमार चैधरी, हरिजी तिवारी और तारकेश्वर राय ने वोटरों के बीच गीता पाण्डेय को जीताने की बात कही।

Vijay Kumar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button