पाकिस्तान अमेरिका संग आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देगा: अजीज
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वाशिंगटन दौरे के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा करेंगे। साथ ही देश अमेरिका के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने की भी कोशिश करेगा।
पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि दोनों देश कई आपसी मुद्दों, क्षेत्रीय और वैश्विक हितों पर विचार-विमर्श करेंगे।
‘रेडियो पाकिस्तान’ की शनिवार की रपट के अनुसार, अजीज ने कहा कि अमेरिका के साथ वार्ता के दौरान राष्ट्रीय हितों पर कोई समझौता नहीं होगा।
एक सवाल के जवाब में अजीज ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात पर भी चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता के दूसरे चरण को आयोजित करने में मदद करने का इच्छुक है, बशर्ते अफगानिस्तान सरकार की भी ऐसी मंशा हो।
AGENCY