फिल्मों में काम कराना चुनौतीपूर्ण: शिल्पा शेट्टी
रायपुर/भिलाई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि फिल्मों में काम करना पहले भी चुनौतीपूर्ण था और आज भी चुनौतीपूर्ण है।
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह फिल्मों में पैसा कमाने नहीं आईं, बल्कि उन्हें फिल्मों में अभिनय का शौक है।
शिल्पा शेट्टी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित आकाशगंगा परिसर में पीसी ज्वेलर्स के 55वें शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिल्पा हल्के लाल और गुलाबी रंग की जरी वाली लंबी फ्रॉक पहनी थीं, अभिनेत्री ने कहा, “मुझे पीसी ज्वैलर्स की आभूषण अत्यधिक पसंद है, क्योंकि इन आभूषणों के डिजाइन कुछ नए होते हैं। इसलिए मैं खुद कई सालों से यहीं से अपने लिए गहने खरीदती हूं और इस्तेमाल करती हूं।”
शिल्पा शेट्टी ने योग के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि वह बाबा रामदेव के योग से बहुत ही प्रभावित हैं। पहले वह जिम जाया करती थीं, लेकिन अब नियमित रूप से योग करती हैं।
AGENCY