बाजार
मैगी नूडल सुरक्षित, जांच में सभी नमूने सही: नेस्ले
मुंबई: नेस्ले इंडिया ने यहां शुक्रवार को कहा कि तीन प्रयोगशालाओं में मैगी के सभी नमूने जांच में खरे पाए गए और नूडल सुरक्षित है।
कंपनी ने यहां शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हाल ही में बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक सभी तीन प्रयोगशालाओं से परिणाम मिल चुके हैं।
कंपनी के बयान में कहा गया है, “छह किस्मों के सभी 90 नमूने तीन प्रयोगशालाओं की जांच में सही पाए गए। इनमें सीसे की मात्रा सीमा से काफी कम है।”
AGENCY