आलिया भट्ट के साथ काम न करने से दुखी शाहिद कपूर
मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहते हैं, वहीं आलिया दूसरी फिल्मों में अन्य अभिनेता के साथ व्यस्त हैं। इससे शाहिद काफी दुखी हैं।
शाहिद ने सोमवार को ‘बॉलीवुड ब्रिटेन-शानदार’ अभियान के संवाददाता सम्मेलन में कहा, “फिल्म ‘शानदार’ हमारे कॅरियर में एक प्रासंगिक फिल्म है, जिसके बारे में आलिया और मैं अक्सर चर्चा करते हैं। जिस तरह की फिल्में मैं कर रहा हूं, उनमें से ‘हैदर’, ‘शानदार’ और ‘उड़ता पंजाब’ है। इसके बाद आलिया दूसरी फिल्में कर रही हैं और मैं दूसरी फिल्में, और मैं बहुत दुखी हूं कि वह मेरे बिना काम कर रही है। लेकिन ठीक है।”
फिल्म ‘शानदार’ के बाद शाहिद और आलिया अभिषेक चौबे की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आएंगे। फिल्म में करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
जहां शाहिद फिल्म ‘रंगून’ में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ काम कर रहे हैं, वहीं आलिया सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान के साथ ‘कपूर एंड सन्स’ में काम कर रही हैं और इसके बाद वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘शुद्धि’ में काम करेगी।
विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शानदार’ 22 अक्टूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है।
AGENCY