एंगस डीटॉन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
स्टॉकहोम: साल 2015 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अर्थशास्त्री एंगस डीटॉन को दिया जाएगा। रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज ने यहां सोमवार को यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के मुताबिक अकादमी ने कहा कि डीटॉन (69) को यह पुरस्कार खपत, गरीबी और कल्याण पर विश्लेषण के लिए दिया जा रहा है।
बयान के मुताबिक, “एंगस डीटॉन ने उपभोक्ता के खपत के विकल्प की समझ में इजाफा किया, जो आर्थिक नीति के निर्माण में महत्वपूर्ण है और कल्याण को बढ़ावा देता है तथा गरीबी को कम करता है।”
बयान में कहा गया कि व्यक्तियों के उपभोग के निर्णय और पूरी अर्थव्यवस्था के लिए उसके परिणाम के बीच संबंधों पर जोर देने वाले उनके शोध कार्य माइक्रो इकोनॉमिक्स, मैक्रो इकोनॉमिक्स और डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स का कायाकल्प करने वाले हैं।
घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान डीटॉन ने कहा कि पुरस्कार पाकर वह हतप्रभ व बेहद प्रसन्न हैं।
पिछले साल यह पुरस्कार ज्यां तिरोले को दिया गया था।
इस पुरस्कार की शुरुआत साल 1969 में हुई थी।
AGENCY