सिनेमा
केआरके ने स्वच्छ भारत अभियान को सबसे बड़ा घोटाला बताया
माइक्रो ब्लागिंग साइट पर अनाप शनाप लिखने के लिए प्रचलित कमाल आर खान – केआरके ने इस बार नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार पर अपना निशाना साधा है।
केआरके ने लिखा है कि भाजपा सरकार 95 लाख टॉयलेट बनाने का दावा कर रही है लेकिन हक़ीक़त कुछ और है।
“रिकॉर्ड में भाजपा सरकार ने 95 लाख टॉयलेट का निर्माण किया लेकिन हक़ीक़त यह है कि 9 भी नहीं बनें। यह हाल का सबसे बड़ा घोटाला है,” केआरके ने ट्वीट कर लिखा।
स्वच्छ भारत अभियान के एक साल पुरा होने के मौके पर भारत सरकार ने यह दावा किया था की पुरे देश भर में 95 नए टॉयलेट बनाये गए हैं।
गौरतलब है कि लोक सभा चुनाव के वक़्त केआरके ने मोदी का विरोध किया था।
SaraJhan News Desk