राज्य
अमित शाह पर लगी धाराओं पर कोर्ट करेगा निर्णय
पटना: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने भाजपा अध्यक्ष समित शाह के खिलाफ दर्ज मामले पर भाजपा नेताओं की आलोचना का उतर देते हुए कहा कि कोर्ट निर्णय करेगा कि शाह के खिलाफ लगाई गई धाराएं सही हैं या नहीं।
कहा, चुनाव आयोग किसी की आलोचनाओं का कोई उतर नहीं देगा।
भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया था।
प्रेस कान्फ्रेंस में भी लक्ष्मणर ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के जवाब की केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जांच की जा रही हैं।
आयोग द्वारा लिए जाने वाले निर्णय पर कार्रवाई की जाएगी।
Vijay Kumar