देश/विदेश

मर्केल की भारत यात्रा सार्थक रही: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को विदाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जर्मन नेता की यात्रा सार्थक रही है और इससे भारत-जर्मनी संबंध नयी उंचाइयों पर पहुंचे हैं ।

मर्केल की दो दिवसीय यात्रा पूरी होने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, वह भारत से रवाना हुईं, चांसलर मर्केल का आभार । यह सार्थक यात्रा रही है जिसने भारत-जर्मनी संबंधों को नयी उंचाइयों पर पहुंचाया है ।

यात्रा के दौरान मोदी और मर्केल के बीच कल हुई वार्ता के बाद दोनों देशों ने 18 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए । जर्मनी ने भारत की सौर परियोजनाओं के लिए एक अरब यूरो की मदद की घोषणा की ।

दोनों नेता रक्षा, सुरक्षा, बौद्धिक, रेलवे, व्यापार, निवेश, स्वच्छ उर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर भी सहमत हुए । इसके अतिरिक्त उन्होंने आतंकवाद के खतरे से मिलकर लड़ने के लिए काम करने का भी फैसला किया ।

दोनों नेताऔं ने आज मर्केल की यात्रा पूरी होने से थोड़ी देर पहले बेंगलूरू में नैसकॉम केंद्र का दौरा किया । 

AGENCY

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button