कला/संस्कृति/साहित्य
आनंदीबेन पटेल द्वारा लिखी गई किताब का विमोचन
अहमदाबाद: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल द्वारा लिखी गई किताब का गांधीनगर में आध्यात्मिक नेता स्वामी अध्यात्मानंदजी और स्तंभकार चंद्रकांत मेहता ने विमोचन किया। यह किताब उनके शिक्षक से एक राजनीतिग्य बनने के सफर को बयां करती है।
किताब का शीर्षक ए मने हमेश याद रहेशेे है ।
अपने पिता जेठाभाई पटेल, मां मीनाबेन पटेल और बड़ी बहन सरिताबेन पटेल को किताब समर्पित करते हुए गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सच्चे लोक सेवक में आसानी से हर किसी की मदद करने की भावना होनी चाहिए।
आनंदीबेन ने कहा, हर किसी के जीवन में ऐसी एक घटना जरूर होती है जिसे वह कभी भूल नहीं सकता । अगर एक इंसान मदद करने और अपना जीवन समर्पित करने के लिए प्रतिबद्ध है तो वह लोक सेवा के सही मायने समझ सकता है।
AGENCY