बराक ओबामा की योजना अफगानिस्तान में 5000 सैनिक छोड़ने की
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा वर्ष 2016 के बाद भी अफगानिस्तान में लगभग 5000 अमेरिकी सैनिकों को तैनात रखने से जुड़े एक प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में आई है।
द वाशिंगटन पोस्ट की कल की खबर के अनुसार, इस तरह का कदम 20 जनवरी 2017 में राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने से पहले अमेरिकी सैनिकों की देश वापसी की ओबामा की योजनाओं का अंत कर देगा।
हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसा कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में बताया, जब राष्ट्रपति इस तरह के नीतिगत फैसले लेते हैं, वह निश्चित तौर पर जमीनी स्तर की स्थितियों और अग्रिम मोर्चों पर तैनात हमारे सैन्यकर्मियों से मिली सलाह को ध्यान में रखते हैं।
एक सवाल के जवाब में अर्नस्ट ने कहा कि ओबामा पर भी अपना नजरिया व्यापक करने की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उनपर यह सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी है कि वह इस तरह के फैसले के सभी प्रभावों को ध्यान में रख रहे हैं।
ललित के झा