देश/विदेश
आईएनडीसी में भारत ने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 35 फीसदी तक कमी लाने की बात कही

नयी दिल्ली: इस साल के आखिर में पेरिस मे होने जा रहे जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले भारत ने अपने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में वर्ष 2005 के स्तर से 35 फीसदी की कमी लाने की बात कही।
यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज :यूएनएफसीसीसी: में आज रात सौंपे गए इन्टेन्डेट नेशनली डिटरमाइन्ड कंट्रीब्यूशन :आईएनडीसी: में भारत ने घोषणा की कि उसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक गैर जीवाश्म ईंधन आधारित उर्जा संसाधनों से करीब 40 फीसदी संचयी बिजली शक्ति स्थापित क्षमता हासिल करने का है।
AGENCY