भारत और अमेरिका ने अपने संबंधों को और मजबूत किया है: ओबामा
न्यूयार्क: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझीदार बताते हुए कहा है कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को और मजबूत बनाया तथा एक नई साझीदारी के लिए एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।
ओबामा ने यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के बाद कहा, हमने अपने संबंधों को और मजबूत बनाया है। हमने हमारे देशों के बीच एक नई साझीदारी के लिए एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर उत्कृष्ट तरीके से आगे बढ़ा जा रहा है और उनका पालन किया जा रहा है।
इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि यह बैठक अत्यंत सकारात्मक एवं मित्रवत माहौल में आयोजित की गई।
उन्होंने कहा, दोनों पक्षों ने यह बात स्वीकार की कि पूर्ववर्ती बैठकों में लिए गए निर्णयों को लागू करने की दिशा में काफी प्रगति हुई है और द्विपक्षीय संबंधों में पर्याप्त प्रगति हुई है।
ललित के झा, योशिता सिंह