राज्य
चुनाव आयोग से कालाधन पर रोक लगाने की गुहार
पटना: राजनीतिक दलों ने केंद्रीय चुनाव आयोग से बिहार चुनाव दौरान कालाधन के इस्तेमाल को रोकने की गुहार लगाई हैं।
जदयू, कांग्रेस, राकांपा, भाकपा व माकपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त डाॅ. नसीम जैदी से बड़े पैमाने पर कालाधन के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने व आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशियों को प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
दूसरी ओर, भाजपा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह पदाधिकारियों की तैनाती प्रक्रिया को अपने मनमुताबिक परिवर्तित कर रही है, इस पर ध्यान दिया जाए।
जदयू ने आयोग से कहा कि दिल्ली से हवाला के माध्यम से कालाधन बिहार आ रहा हैं। इस पर तत्काल रोक लगे।
Vijay Kumar