मोदी ने सुरक्षा परिषद, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता के लिए आयरलैंड से समर्थन मांगा
डबलिन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता के लिए आयरलैंड से भारत का समर्थन करने की अपील की । मोदी ने आयरलैंड के अपने समकक्ष के साथ बातचीत में बढ़ते आतंकवाद एवं कट्टरपंथ समेत वैश्विक चुनौतियों के बारे में व्यापक चर्चा की।
भारत के किसी प्रधानमंत्री के रूप में 59 साल बाद आयरलैंड आए नरेन्द्र मोदी ने अपने समकक्ष इंडा केनी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उम्मीद जतायी कि भारत की आईटी कंपनियों की जरूरतों के अनुरूप आयरलैंड की वीजा नीति संवेदनशील बनेगी।
दोनों प्रधानमंत्रियों के संयुक्त बयान में मोदी ने दोनों देशों के बीच शीघ्र ही सीधी विमान सेवा शुरू होने की घोषणा की।
संयुक्त राष्ट्र के 70 वर्ष पूरे होने पर वहां आयोजित सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हुए मोदी ने आयरलैंड में पांच घंटे के अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान यहां के प्रधानमंत्री से सुरक्षा परिषद में समयबद्ध सुधार और इस बारे में अंतर सरकार वार्ता के सफल समापन के वास्ते समर्थन मांगा।
मोदी ने कहा, ‘‘ मैं आपसे सुधारों के बाद बनने वाली सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन मांगता हूं।’’
अदिति खन्ना