वेब पोर्टल SaraJhan Live ने लिया अवतार
नई दिल्ली: झमाझम बारिश के बावजूद हिंदी न्यूज़ पोर्टल www.sarajhanlive.com की लॉन्चिंग इंडिया गेट पर सोमवार (सितम्बर 21) की शाम सम्पन्न हुई। पोर्टल की लॉन्चिंग करते हुए हिंदी के वरिष्ठ जुझारू पत्रकार अनिल चमड़िया ने कहा कि वेबसाइट की दुनिया बहुत बड़ी है और इसका सरोकार काफी लम्बा-चौड़ा है।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वक़्त में इसकी जरुरत ज्यादा महसूस की जाएगी। वेबसाइट दृष्टि और मेहनत का खेल है, जिसने इस सूत्र को जाना, वह मीर।
इस अवसर पर पोर्टल के प्रधान संपादक कृपाशंकर ने फरमाया कि अँधेरे के खिलाफ, रौशनी की जंग के साथ यह पोर्टल सातो दिन, 24 घंटे खड़ा रहेगा।
इतना ही नहीं, नवंबर में युवाओं के लिए एक अन्य वेबसाइट लांच करने की घोषणा की गई।
लॉन्चिंग के समय वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश अखिल, विनोद विप्लव, कृष्ण मोहन झा, पंकज पाण्डेय, डॉ वाज़दा खान, मीनू जोशी, अभिनव रंजन, राघवेन्द्र शुक्ल, मोहन कुमार आदि बारिश और लॉन्चिंग का मजा लेते रहे।
SaraJhan News Desk