सिनेमा
सायबर हमलों से नहीं डरती: सोनम कपूर
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहने वाली सोनम कपूर ने इस महीने की शुरुआत में मांस प्रतिबंध पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर भारत को ‘कुछ असहिष्णु संकीर्ण सोच के लोगों के कारण’ तीसरी दुनिया का देश’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया।
सोनम का कहना है कि केवल सेलेब्रिटीज ही नहीं आम लोगों को भी जो वे सही समझते हैं, उस पर अपने विचार प्रकट करने चाहिए।
सोनम ने आईएएनएस से कहा, “मुझे जो सही या गलत लगता है, वह कहने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। यही कारण है कि मैं सायबर हमलों या अपने विचार प्रकट करने वाले लोगों के साथ कटु व्यवहार करने वाली मीडिया के आगे नहीं झुकती। मुझे लगता है कि आप जो सही समझते हैं, उसे कहना महत्वपूर्ण है। मैं खुद को ऐसा करने से कभी भी नहीं रोकूंगी।”
AGENCY