सिनेमा

हॉलीवुड फिल्में कभी प्राथमिकता नहीं रहीं: कोंकणा सेन शर्मा

नई दिल्ली: अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा विदेशी फिल्मोत्सवों में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं, लेकिन वह अब तक हॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। वह कहती हैं कि वह इनके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ये कभी उनकी प्राथमिकता भी नहीं रहीं।

कोंकणा 40वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव (टीआईएफएफ) और बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में अपनी आगामी फिल्म ‘तलवार’ को मिली सराहना से खुश हैं।

चर्चित आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित ‘तलवार’ दो अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

फिल्म में कोंकणा मृतक आरुषि की मां की भूमिका निभा में हैं। उन्होंने कहा, “मैं फिल्म को सराहे जाने के बारे में सुनकर बहुत खुश हूं।”

कोंकणा का मानना है कि आरुषि तलवार हत्याकांड के उलझाऊ पेंच ही फिल्म को दिलचस्प बनाते हैं और दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हैं।

‘तलवार’ में इरफान खान और तब्बू भी अहम भूमिका में हैं।

AGENCY

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button