प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस किसने क्या कहा
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनके ‘‘उत्साह’’ और ‘‘अलग हट कर सोचने’’ के अंदाज की सराहना की और तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। मोदी September 17 को 65 वर्ष के हो गए हैं।
राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘विशेष दिन आया है क्योंकि आपने हमारे महान देश के प्रधानमंत्री के रूप में 15 महीने से अधिक समय पूरा किया है। पिछला साल महत्वपूर्ण समय रहा जब व्यक्तिगत रूप से आपने और देश ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं।’’
राष्ट्रपति: ‘आपकी कड़ी मेहनत, उत्साह और अलग हट कर सोचने के अंदाज़ की देश और विदेश में बड़े पैमाने पर सराहना हुई है।’
राष्ट्रपति के प्रवक्ता वेणु राजामणि के अनुसार मुखर्जी ने मोदी की उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘‘ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और राष्ट्र की प्रतिबद्ध सेवा करने के लिए कई और वर्ष दे।’’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं ।’’ इससे पहले मोदी ने गत 19 जून को राुहल गांधी को 45 वर्ष का होने पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘जन्मदिन की बधाई नरेन्द्र मोदीजी। पूरी उर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आप भारत की सेवा करें। आपकी राजनीति से हमारी असहमति बनी रहेगी लेकिन हम आपका सम्मान करते हैं।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं।’’
SaraJhan News Desk