जानें अरुण जेटली ने सुधार प्रक्रिया जारी रहने पर क्या कहा
सिंगापुर: केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि देश में सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी और सरकार कई विधेयकों पर काम कर रही है, जिसे अगले कुछ वर्षो में कानून की शक्ल दी जाएगी।
जेटली यहां सिंगापुर सरकार द्वारा किए जाने वाले सालाना निवेश सम्मेलन ‘सिंगापुर समिट’ में हिस्सा ले रहे हैं।
6 प्रमुख बातें:
1. दिवालिया संहिता तैयार है, जबकि मध्यस्थता कानून में संशोधन तथा कई अन्य विधेयक प्रक्रिया में हैं। अगले कुछ सालों के लिए हमारी कार्यसूची बनी हुई है। सुधार एक अनवरत प्रक्रिया है।
2. वित्तमंत्री ने कहा कि जिन विधेयकों को धन विधेयक के रूप में तैयार किया जा सकता है, उस पर आगे बढ़ा जाएगा।
3. धन विधेयक को राज्यसभा नहीं रोक सकता है।
4. देश में अब नीतिगत अवरोध और अनिश्चित कराधान की समस्या नहीं है और भारतीय राज्य निवेश आकर्षित करने के लिए एक-दूसरे से होड़ कर रहे हैं।
5. हम अगले कुछ दिनों में न्यायिक या विधायी प्रकिया से शेष विवादों को भी सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
6. मई 2014 में भारत जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार बनने के बाद से कई कर विवादों को सुलझाया गया है।”
SaraJhan News Desk