तुर्की के समुद्र के किनारे दुनिया को जगा सीरिया में दफन हुआ 3 साल का एलन
पूरी दुनिया का ध्यान रिफ्यूजियों की समस्या की ओर खींचने वाले तीन साल के सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी को उसकी जमीन पर शुक्रवार को दफना दिया गया। आईएसआईएस के आतंक से डरा एलन का परिवार नाव से तुर्की पहुंचने की कोशिश कर रहा था। नाव पलट गई और एलन, उसके पांच साल के भाई गालिप कुर्दी और मां रेहाना की पानी में डूबकर मौत हो गई। तुर्की के समुद्र तट पर एलन की डेड बॉडी की फोटो सामने आने के बाद इस वक्त पूरी दुनिया का ध्यान शरणार्थियों की समस्या की ओर खिंचा है।
एलन के पिता अब्दुल अपने बेटे की लाश के साथ शुक्रवार को सीरियाई शहर कोबान पहुंचे। आईएसआईएस और कुर्दिश विद्रोहियों के बीच जंग की वजह से पूरा शहर तबाह हो चुका है। तीन महीने पहले ही अब्दुल के परिवार के 11 लोगों को आईएसआईएस के आतंकियों ने मार डाला था। इसी शहर के कब्रिस्तान में एलन, उसकी मां और भाई को दफनाया गया। दफनाए जाते वक्त एलन के परिवार के अलावा शहर के काफी लोग भी वहां पहुंचे थे। अब्दुल्ला का कहना है कि वह अब सीरिया छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। अब्दुल्ला के चाचा ने कहा कि वह सिर्फ अपने परिवार की वजह से यह शहर छोड़ना चाहते थे।