खासम-ख़ास

मंडी में बिक रहे हैं ‘सलमान’ और ‘शाहरुख’! 

लखनऊ: ईद-उल-अदहा (बकरीद) के मौके पर बकरा मंडी में ‘सलमान खान’ और ‘शाहरुख खान’ भी बिक रहे हैं।

दरअसल मालिकों ने अपने बकरों को ये नाम दिए हैं।

बालीवुड सितारों के नाम पर बकरों का नाम रखने की वजह यह है कि मालिकों को लगता है कि इससे लोग उनके बकरों की तरफ आकर्षित होंगे। 

दोनों खान सितारों की प्रतिद्वंद्विता बकरा मंडी में भी दिख रही है। कुछ ज्यादा ही हट्टे कट्टे बकरे का नाम सलमान है तो जिसका रंग कम है यानी जो काला है उसका नाम है एसआरके (शाहरुख खान नाम का संक्षिप्त रूप)।

उत्तर प्रदेश की राजधानी के आलमबाग, निशातगंज, इंदिरा नगर में मुंशी पुलिया के पास जामा मस्जिद रोड पर बकरों की मंडी में ऐसे ‘सेलेब्रिटी बकरे’ काफी डिमांड में हैं। इनकी कीमत 15000 से लेकर एक लाख रुपये तक है।

सिर्फ बॉलीवुड सितारों के ही नाम पर बकरों के नाम नहीं हैं। बकरों के मालिकों की पसंद खिलाड़ी भी हैं। इसीलिए एक विक्रेता ऐसा भी मिला जिसने अपने बकरे का नाम ‘सानिया’ रखा हुआ है। सानिया मतलब टेनिस स्टार सानिया मिर्जा।

कई ‘सेलेब्रिटी बकरों’ का मालिक साजिद पुराने शहर के नखास से संबंध रखता है। उसके एक बकरे का वजन 125 किलो है। इस बकरे का नाम है ‘बरफी’। लेकिन, यह फिल्म बरफी के नाम पर नहीं है बल्कि बर्फी मिठाई के नाम पर है। 

ऐसे बकरों के मालिकों का कहना है कि इन सुंदर दिखने वाले बकरों पर बहुत ध्यान दिया जाता है। चना, मटर, शहद और बादाम इन्हें खिलाए जाते हैं।

लेकिन, इन ‘सेलेब्रिटी बकरों’ से भी अधिक मांग उन बकरों की है जिनकी खाल पर धार्मिक निशान जैसा कोई निशान नजर आता है। 

सादतगंज में एक बकरे की कीमत दो लाख रखी गई है। इसके शरीर पर प्राकृतिक रूप से चांद-तारे जैसा निशान बना हुआ है। इसी तरह एक बकरे की खाल पर अल्लाह लिखा नजर आने की वजह से उसकी कीमत पांच लाख रुपये रखी गई है।

मोहित दुबे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button