सिनेमा
सनी लियोन को ‘मोटे’ आमिर खान भी लगते हैं हॉट
मुंबई: बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ सनी लियोन को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान हर तरह से ‘हॉट’ लगते हैं, फिर चाहे उनका वजन बढ़ा हुआ हो या वह फिट हों। आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के लिए वजन बढ़ाया है।
उन्होंने सनी की ओर से आई तारीफों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
आमिर इन दिनों एक विज्ञापन में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका बढ़ा हुआ वजन साफ-साफ दिख रहा है। सनी को आमिर का यह रूप भी अच्छा लगा और उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर लिखा।
सनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर पर लिखा, “हैलो आमिर खान! आपको स्नैपडील के विज्ञापन में देखा। पतले हो चाहे मोटे आप फिर भी हॉट लगते हो।”
सनी के इस ट्वीट के जवाब में आमिर ने लिखा, “आपका शुक्रिया सनी लियोन। आप बहुत नेक हैं।”
AGENCY